जयपुर/कोटपूतली

भाजपा नेता एवं समाजसेवी मुकेश गोयल ने आज मुख्यमंत्री आवास, जयपुर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की कामना की।
भेंट वार्ता के दौरान मुकेश गोयल ने क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कोटपूतली क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुकेश गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में कोटपूतली क्षेत्र प्रदेश के सर्वाधिक विकसित क्षेत्रों में शामिल होगा।
मुख्यमंत्री से भेंट के बाद मुकेश गोयल ने कहा कि दीपावली का पर्व समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है, और इसी भावना के साथ वे क्षेत्र के जन-जन के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
REPORT -SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)





