नानक पाल सिंह: कुश्ती के प्रति समर्पित एक सच्चे गुरु

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के गांव चावंडी निवासी सेना से रिटायर्ड कैप्टन नानक पाल सिंह पिछले करीब 12 वर्षों से निस्वार्थ भाव से युवाओं को कुश्ती का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वर्तमान में उनके गुरु लखन सिंह अखाड़े में करीब 40 युवा पहलवान नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं।

राज्य स्तरीय चैंपियन तैयार किए

उनके मार्गदर्शन में अब तक कई खिलाड़ी राजस्थान चैंपियन बन चुके हैं। कैप्टन नानक पाल सिंह 17 राजरिफ सवाई मैन गार्ड जयपुर से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने बताया कि वे खेल कोटे से वर्ष 1986 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और सेवा काल के दौरान कई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में सेना का नाम रोशन किया।

गुरु लखन सिंह अखाड़ा की स्थापना

वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपने गांव में युवाओं को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाने का संकल्प लिया। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी पहलवानी से जुड़ी रही है — उनके पिता और भाई भी कुश्ती के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।

शिष्यों की उपलब्धियां

उनके शिष्य अनीश चावंडी ने हाल ही में राजस्थान स्टेट लेवल चैंपियनशिप 2025 में खिताब जीता और इससे पहले दो बार इंडिया यूनिवर्सिटी सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा सूरज बटाना ने राजस्थान चैंपियनशिप में तृतीय स्थान, वहीं नितिन गिगलाना ने 17 से 19 वर्ष वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया।

निःस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण

कैप्टन नानक पाल सिंह का कहना है कि वे बिना किसी सरकारी या निजी सहायता के, पूरी निष्ठा और सेवा भावना से क्षेत्र के युवाओं को पहलवानी की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि गांव से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान तैयार कर क्षेत्र का नाम रोशन किया जाए।