कोटपूतली-बहरोड़, 29 अक्टूबर।




कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आरोह फाउंडेशन द्वारा साइबर फ्रॉड एवं वित्तीय साक्षरता पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी और वित्तीय लेनदेन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
थानाधिकारी कश्मीर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सतर्क रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में अपना पासवर्ड, एटीएम पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर या यूपीआई पिन किसी को भी साझा नहीं करें।
वित्तीय सलाहकार अमित यादव ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराया और कहा कि वित्तीय जागरूकता ही ठगी से बचाव का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बैंकिंग फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में यूनियन बैंक मैनेजर नटवर सिंह, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे साइबर प्रोटेक्ट अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन में साइबर सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना है।





