छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए
कोटपूतली-बहरोड़, 30 अक्टूबर।




राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (अक्टूबर 2025) के अवसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा जिलेभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को विराटनगर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मैड में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C), नई दिल्ली के निर्देशानुसार और महानिदेशक पुलिस, एससीआरबी एवं साइबर क्राइम, राजस्थान जयपुर के आदेश की पालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई (IPS) के नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा (RPS) के निर्देशन और वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत (RPS) के सुपरविजन में किया गया।
थानाधिकारी सोहनलाल, पुलिस निरीक्षक, थाना विराटनगर के नेतृत्व में यह आयोजन राजस्थान ग्रामीण बैंक, शाखा मैड और पंजाब नेशनल बैंक, शाखा पालड़ी के संयुक्त सहयोग से हुआ। कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण (कानिस्टेबल 96), हेड कांस्टेबल विनोद प्रसाद (प्रभारी पुलिस चौकी मैड), अभिषेक खंडेलवाल, बैंक प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण बैंक, मैड, और रमेशचंद मीणा, बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, पालड़ी ने साइबर अपराधों की विविध श्रेणियों, बैंकिंग धोखाधड़ी और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर लगभग 550 छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, बाल विवाह निषेध एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया पर अनजान लिंक पर क्लिक न करने, OTP साझा न करने और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत पुलिस या बैंक को देने की अपील की।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेष रूप से युवाओं में सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देना और साइबर अपराधों के प्रति सजगता लाना रहा।
REPORT-SEETARAM GUPTA KOTPUTLI





