यूको बैंक नीमराना शाखा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर आयोजित किया जागरूकता शिविर

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। यूको बैंक नीमराना शाखा द्वारा गुरुवार को शिव पब्लिक स्कूल, मोहलडीया में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के प्रति सजगता का संदेश फैलाना था।

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अनिल यादव, प्रधानाचार्या सरिता यादव, यूको बैंक नीमराना के सहायक प्रबंधक सुदेश शौकीन एवं वरिष्ठ ग्राहक सेवा सहायक अतेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में 80 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल हुए।

अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों का पालन ही सच्ची सफलता का आधार है। उन्होंने सभी से भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन सतर्कता प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने ईमानदारी को जीवन का मूलमंत्र बनाने एवं देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।