मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के निकटवर्ती ग्राम घीलोठ में रविवार सुबह राष्ट्रीय विशाल हिंदू सेना संगठन राजस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह चौहान का पैतृक गाँव आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आयुष विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डॉ. जलदीप पथिक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साफ़ा और शॉल ओढ़ाकर अजीत सिंह चौहान का अभिनंदन किया।

स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किए विचार
स्वागत कार्यक्रम में पूर्व उप सरपंच महताब सिंह चौहान, सुबेदार राजिंदर सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान, विरेंद्र सिंह और सतीश पंच ने अपने विचार व्यक्त किए और अजीत सिंह चौहान के कार्यों की सराहना की।
मौजूद रहे गणमान्य
इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान, पप्पू ठेकेदार, मेला कमेटी कोषाध्यक्ष राकेश कॉन्ट्रैक्टर, रविन्द्र डेलीगेट, सुधीर यादव, ढिल्लू यादव, सुनील स्वामी, विष्णु चौहान और शेर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

गर्व और सम्मान का क्षण
गाँव के लोगों ने इस स्वागत को गर्व और सम्मान का क्षण बताया और अजीत सिंह चौहान के कार्यों की प्रशंसा की।