मुंडावर में खाद बीज संघ की बैठक सम्पन्न, सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

मरुधरहिंदन्यूज (रमेशचंद)मुंडावर  बुधवार को मुंडावर पंचायत समिति सभागार में खाद बीज विक्रेताओं की बैठक खाद बीज संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश गुप्ता ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चयनित पदाधिकारियों में रोहिताश्व यादव (सोड़ावास) को अध्यक्ष, हिमांशु कौशिक उर्फ सोनू (मुंडावर) को उपाध्यक्ष, शीशराम महलावत (जाट बहरोड़) को सचिव, अतरसिंह (सराय कला) को कोषाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता (बीजवाड़ चौहान) को मीडिया प्रभारी तथा घासीराम यादव को संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में खाद-बीज व्यापारियों ने वर्तमान समय में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और समाधान हेतु सुझाव रखे। आगामी बैठक 17 अगस्त को निर्धारित की गई है, जिसमें व्यापारी हितों से जुड़ी अन्य योजनाओं पर विचार किया जाएगा। बैठक में हवासिंह चौधरी, सुनील कौशिक, श्योपाल सिंह, राकेश, राजेश गुप्ता, अशोक यादव, नीरज माडूराम सहित मुंडावर ब्लॉक के अनेक खाद-बीज विक्रेता उपस्थित रहे।