MARUDHARHIND NEWS

छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर ABVP का राजस्थान विश्वविद्यालय पर होगा जोरदार प्रदर्शन,पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर छात्र हितों को कुचलने का आरोप, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर जुटेंगे सैकड़ों छात्र

जयपुर-15 जुलाई2025

राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में 16 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किए गए छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर किया जा रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में छात्रसंघ जैसी लोकतांत्रिक संस्था को जबरन बंद कर दिया, जो छात्रों के हितों के खिलाफ था और उनके नेतृत्व को दबाने का प्रयास था। धर्मेंद्र ने बताया कि ABVP शुरू से ही छात्रसंघों की बहाली को लेकर संघर्ष कर रही है और अब समय आ गया है कि छात्रों की आवाज़ को फिर से बुलंद किया जाए। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 16 जुलाई को प्रातः 12:15 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित होगा, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। हाथों में ‘छात्रसंघ बहाल करो’ और ‘ABVP’ लिखी तख्तियों के साथ छात्र सरकार से अपनी लोकतांत्रिक संस्था की पुनः स्थापना की मांग करेंगे। धर्मेंद्र ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रदर्शन में शामिल हों और छात्र हितों की इस लड़ाई को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों की अनदेखी की गई, तो प्रदेशभर में आंदोलन को तेज किया जाएगा।

REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)