बृजेश कुमार का तबादला अकलेरा (झालावाड़) के लिए, राज्य सरकार ने कई अधिकारियों के किए स्थानांतरण
जयपुर/कोटपूतली।

राजस्थान सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। कार्मिक (क-4) विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक प.1 (1) कार्मिक/क-4/2025, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 के अनुसार यह फेरबदल राज्यहित में तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
आदेश के अनुसार रामावतार मीणा, जो पूर्व में उपखण्ड अधिकारी, कनवास (कोटा) के पद पर कार्यरत थे, अब उपखण्ड अधिकारी, कोटपूतली (जिला कोटपूतली-बहरोड़) के रूप में पदस्थापित किए गए हैं।
वहीं बृजेश कुमार, जो अब तक कोटपूतली के उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, उनका तबादला कर उपखण्ड अधिकारी, अकलेरा (झालावाड़) के रूप में पदस्थापित किया गया है।
राज्य सरकार के इस आदेश के तहत कोटपूतली उपखण्ड में अब नए अधिकारी के रूप में रामावतार मीणा कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रशासनिक हलकों में इसे एक नियमित प्रक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न जिलों में शासन-प्रशासन को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
REPORT-SEETARAM GUPTA KOTPUTLI





