मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना द्वारा ग्राम नाघोड़ी स्थित बाबा शिव स्वरूप महाराज गौशाला में पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गौशाला में मौजूद पशुओं को आवश्यक दवाइयां दी गईं और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण भी किया गया।

शिविर में कृषक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक रंजीत कुमार यादव, कृषि विशेषज्ञ हरिकृष्ण प्रभात, गौशाला के संरक्षक ओमप्रकाश, पशु चिकित्सक योगेश कुमार यादव, और दीपक शर्मा सहित लगभग 40 लोग उपस्थित रहे।

इसके बाद राजस्थान सरकार की “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” योजना के तहत गौशाला परिसर में 25 पौधों का वितरण और पौधारोपण किया गया। गौशाला समिति के सदस्यों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनके संरक्षण और नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं ली। निदेशक रंजीत कुमार यादव ने उपस्थित जनों को पॉलिथीन के कम से कम उपयोग के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संवर्धन का संदेश भी साझा किया।