MARUDHARHIND NEWS

“एक पेड़ एक जिंदगी” अभियान के तहत SHM कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित,धरती को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पावटा।

एक पेड़ एक जिंदगी” अभियान के अंतर्गत पावटा कस्बे स्थित SHM कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कनकलता त्यागी ने की, जबकि कॉलेज चेयरमैन एवं प्रबंधक महिपाल यादव ने मुख्य आतिथ्य के रूप में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, धरती को हरा-भरा बनाना तथा विद्यार्थियों में हरियाली के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा। इस अवसर पर प्रबंधक महिपाल यादव ने जानकारी दी कि महाविद्यालय स्थापना माह के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों पर कुल 101 तुलसी के पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी संस्था द्वारा ली जाएगी।

प्राचार्या डॉ. कनकलता त्यागी ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी रक्षा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति को प्रकृति के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाना होगा। पेड़-पौधे केवल हरियाली ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु भी प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ से घनश्याम यादव, ब्रजमोहन कुमावत, छोटूराम यादव, रीतिका शर्मा, विष्णु सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्पबद्ध योगदान दिया।

REPORT-SEETARAM GUPTA(KOTPUTLI)