ग्राम पंचायत जौनायचा कला में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के ग्राम पंचायत जौनायचा कला में आज बुधवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर द्वारा विभागीय अनुदानित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर ने किसानों को फार्म पोंड, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, पाइपलाइन, बैलों से खेती पर अनुदान, कृषि यंत्र अनुदान आदि योजनाओं की जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक जोनायचा कला ने उपस्थित सभी कृषकों को प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभ और अपनाने की विधि के बारे में बताया।


कृषि पर्यवेक्षक सिरयानी नाना मीणा ने उपस्थित कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ की विस्तृत जानकारी दी। किसानों को राष्ट्रीय कीट निगरानी तंत्र के ऑनलाइन ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी गई, जिससे फसलों में कीट, व्याधि और रोग नियंत्रण की जानकारी प्राप्त की जा सके।
प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को राज किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करने की जानकारी दी गई, जिससे किसान अपने खेत में बोई गई फसल की सही प्रकार से ऑनलाइन जानकारी दर्ज कर सकें और सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ें। प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को रबी फसल में बुवाई पूर्व डीएपी खाद के विकल्प के तौर पर तीन बैग एसएसपी प्लस एक बैग यूरिया खाद खेत में डालने की पूरी जानकारी दी गई। अंत में प्रशिक्षण को किसानों द्वारा सराहनीय बताया गया।