नीमराना में बाबा बजरंगबली की सवामणि व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बे के नाधोड़ी सिलारपुर कालिया पहाड़ गुफादारी में बाबा शिव स्वरूप महाराज काली कमली वाले बाबा बजरंगबली की सवामणि व सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम कालेश्वर धाम के मठाधीश महंत शीतलनाथ महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और आसपास के दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेक कर धोक लगाई। सवामणि चूरमे का प्रसाद ग्रहण किया गया। सुबह 7:15 बजे  पंडितों और साधु संतों के सानिध्य में ग्रामीणों ने विधि-विधान और  मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया।


कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति बाबा खेतानाथ आश्रम के महंत शंकर नाथ महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुंडावर विधायक के प्रतिनिधि भूपेंद्र यादव और समाजसेवी रविंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल, नपा पार्षद सोनू यादव, और विभिन्न धार्मिक मठाधीश भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। हरियाणा के मशहूर लोक कलाकार कंचन यादव, संजय पटेल, और अजय फौजी एंड पार्टी ने सांस्कृतिक और भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान कर भक्ति सरिता बहाई। मंच का संचालन पूर्व शिक्षा विद मास्टर वीरेंद्र यादव ने किया। बाबा शिव स्वरूप मेला कमेटी के सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव और दिनेश यादव ने अतिथियों का फूल माला, दुपट्टा, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी और गौशाला कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।