MARUDHARHIND NEWS

भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन -बानसूर जिला कोटपूतली -बहरोड

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। आज बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए वित्तीय साक्षरता केंप का आयोजन जिला कोटपूतली – बहरोड के ब्लाक बानसूर में किया गया।

उक्त शिविर में कुल 60-65 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से श्री वीरेन्द्र चारण जी द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को बैंकों व वित्तीय साक्षरता केंद्रों के माध्यम से भारत व राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ -साथ वित्तीय साक्षरता केंद्रों के माध्यम से सम्पूर्ण क्षैत्र में दैनिक आधार पर साक्षरता शिविरों के द्वारा साक्षरता, साईबर फ्राड इत्यादि से बचने के लिए विस्तृत जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई।

अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मीना जी द्वारा वर्तमान में चल रहे ग्राम पंचायतों के शिविरों में सहयोग करने और अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में समुह के सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान चला कर वंचित शेष लाभार्थियों के प्रधानमंत्री जनधन योजना में नया खाता खोलने PMJDY, पूर्व में खोलें गये निष्क्रिय खातों को पुनः Re-KYC करवाकर एक्टिवेट करवाने और PMJJBY, PMSBY एवं APY योजनाओं के लिए अधिक से अधिक एनरोलमेंट करवाकर वित्तीय समावेशन केंपो को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। राजीविका और क्रिशियल फाउंडेशन द्वारा प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए आय को दुगुना करने पर विचार व्यक्त किए गए।

उक्त शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एल. डी.ओ.श्री वीरेन्द्र चारण जी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहन लाल मीना, राजीविका बीपीएम श्री कमलेश मीना, क्रिशियल फाउंडेशन से श्री सुरेश कुमार एवं राजीविका के ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों ने भाग लिया गया है।