MARUDHARHIND NEWS

बानसूर पुलिस का बड़ा खुलासा – गैंगस्टर कृष्ण पहलवान से भारी हथियार बरामद, सुनिल उर्फ टुल्ली हत्याकांड का मास्टरमाइंड है कृष्ण पहलवान

अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस – एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई

कोटपूतली-बहरोड़।

बानसूर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुनिल उर्फ टुल्ली हत्याकांड के मुख्य आरोपी कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण पहलवान को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और दहशत फैलाने की साजिश नाकाम रही है।


आईजी और एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई आईजी जयपुर रेंज राहुल प्रकाश (IPS) के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई (IPS) के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक व उनकी टीम द्वारा की गई। आरोपी से दो देशी मेड पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक देशी मेड रिवॉल्वर और 22 जिन्दा कारतूस जब्त किए गए।


24 जून को हुई थी सुनिल उर्फ टुल्ली की हत्या

24 जून 2025 को बानसूर क्षेत्र के अलवर बाईपास पर शराब ठेकेदार सुनिल उर्फ टुल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार बदमाशों ने दोपहर में करीब 20 राउंड फायरिंग कर सुनिल को मौत के घाट उतारा। हत्या के तुरंत बाद कृष्ण पहलवान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जिम्मेदारी ली और गैंगस्टर अंदाज में दहशत फैलाने की कोशिश की।


लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

जांच में सामने आया कि जेल में रहने के दौरान कृष्ण पहलवान का संपर्क विक्रम उर्फ लादेन से हुआ, जिसने उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैरी बॉक्सर से मिलवाया। हैरी बॉक्सर ने उसे ग्लॉक पिस्टल और 140 कारतूस उपलब्ध कराए। इसके बाद आरोपी ने अखिल सैनी, पवन सैनी, मनीष गुर्जर और मनोज मीणा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।


अब तक नौ गिरफ्तार, कई वांछित

पुलिस ने 27 जून को हमीरपुर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को पकड़ा, जबकि 8 अगस्त को कृष्ण पहलवान भाबरू से हथियारों सहित गिरफ्तार हुआ। अब तक कुल नौ अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि विकास उर्फ बिक्का, विकास यादव, संजय कालबा, मोनू यादव और नाहरा गुर्जर अभी वांछित चल रहे हैं।


पुलिस टीम ने दिखाया दमख़म

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में
पुलिस टीम के रवीन्द्र सिंह, मनिन्दर सिंह, लोकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, कपिल और अमित कुमार ने सराहनीय कार्य किया। टीम की तत्परता और समन्वय से इस बड़े मामले में सफलता मिल सकी।


एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई का संदेश

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जिले में संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।”

Report -seetaram gupta (kotputli)