MARUDHARHIND NEWS

मानवस्थली के पूर्व विद्यार्थी सुंदर पायला ने रचा इतिहास, एलडीसी भर्ती में अंतिम चयन पर विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं

कोटपूतली।

मानवस्थली विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटपूतली के होनहार पूर्व विद्यार्थी सुंदर पायला ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर एलडीसी भर्ती परीक्षा में अंतिम चयन प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। चयन की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

विद्यालय के निदेशक दुर्गा प्रसाद मिश्रा व अनिता मिश्रा, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सुंदर पायला को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं। निदेशक मिश्रा ने कहा कि सुंदर पायला ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य ठान लिया जाए और निरंतर प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है।

प्रधानाचार्य कमलेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों की यह सफलता न केवल संस्थान बल्कि पूरे कोटपूतली क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में सुंदर पायला समाज सेवा और प्रशासनिक कार्यों में अपनी प्रतिभा से नई पहचान बनाएंगे।

विद्यालय परिवार ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्पद उपलब्धि बताते हुए कहा कि सुंदर पायला जैसे विद्यार्थी ही आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देते हैं।

Report -seetaram gupta (kotputli)