भूपेन्द्र यादव ने नीमराणा-हरियाणा सीमा तक स्टेट हाइवे का किया शिलान्यास, बोले– क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध

कहा– पिछले एक साल में 383 कार्यक्रमों में लिया भाग, 600 गांवों में पहुंचा, अब हर घर तक पहुंचेंगी केंद्र की योजनाएं

कोटपूतली-बहरोड़, 13 जुलाई।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को नीमराणा क्षेत्र को 50 करोड़ की सड़क सौगात दी। वे नीमराणा के बावड़ी क्षेत्र में आयोजित स्टेट हाईवे-111A (नीमराणा से हरियाणा सीमा तक) सड़क शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत शिलान्यास कर कहा कि यह 48 किलोमीटर लंबी सड़क क्षेत्र के नाघोड़ी, घिलोठ, डाबड़वास, चावंडी, माँढ़ण, गिगलाना, रायसराना, बिघाना जाट गांवों को हरियाणा सीमा से जोड़कर आवागमन को सुलभ बनाएगी।

यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो वर्षों में 270 किलोमीटर सड़कों के लिए ₹270 करोड़ की स्वीकृति दी है, जिसमें यह परियोजना भी शामिल है। उन्होंने नीमराणा की जनता को चुनाव में मिले भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “यहां मुझे जो स्नेह मिला, वह अविस्मरणीय है। मेरा उद्देश्य केवल जनप्रतिनिधि नहीं, जनसेवक बनकर क्षेत्र के कोने-कोने तक विकास पहुंचाना है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि “सरकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है।” इसी सोच के साथ केंद्र सरकार गांव-गांव तक विकास के प्रयास कर रही है।

‘खेलो इंडिया’ से जुड़ी नई पीढ़ी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट है तो हिट है’ जैसे अभियानों से नई पीढ़ी को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गांव में लाइब्रेरी और खेल मैदान की योजना पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। सांसद खेल उत्सव जैसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है।

जल संकट के समाधान की दिशा में ऐतिहासिक कदम

यादव ने बताया कि पूर्वी राजस्थान की जल समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना को मंजूरी दी है। यह परियोजना 4102 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध कराएगी, जिसमें से 300 मिलियन क्यूबिक मीटर जल अलवर, राजगढ़, रैणी, मालाखेड़ा, उमरैण सहित आसपास के जलाशयों में आएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों के समन्वय से केंद्र सरकार ने मार्गदर्शन देते हुए 28 जनवरी को एमओयू हस्ताक्षर करवाया और 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इसका आदान-प्रदान भी हुआ। केंद्र ने अब इस परियोजना की डीपीआर को भी स्वीकृति दे दी है।

सम्मान स्वरूप पुस्तक भेंट की गई

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने मंत्री यादव को मंच पर एक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया, जिसे उन्होंने कार्यालय में रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, प्रधान संतोष यादव, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मोहित यादव, भाजपा जिला मंत्री सविता यादव, नेत्री अंजली यादव, मण्डल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, मनीष यादव, जिला पार्षद वेदप्रकाश खबरी, जयप्रकाश झाबर, बलवान यादव, रमेश प्रधान, नीलम यादव, महेंद्र शर्मा, जयभारत सोनी, दुर्गादत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

REPORT -SEETARAM GUPTA