पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) के निर्देशन में पनियाला थाना और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, बोलेरो कैंपर सहित देशी-विदेशी 12 हथियार और 20 जिंदा कारतूस जब्त
कोटपूतली बहरोड़।
राजस्थान पुलिस के “संगठित अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान” के तहत कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पनियाला थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अंतर्राज्यीय अपराधी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश संजय जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
*अंतर्राज्यीय गैंग का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय जाट पुत्र सुनील जाट, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालबा थाना नांगल चौधरी, जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) है। यह बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और हरि बॉक्सर गैंग से जुड़ा हुआ है तथा थाना बानसूर के बहुचर्चित सुनिल उर्फ टुल्ली मर्डर केस में वांछित था। आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।



भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 विदेशी पिस्टल (ब्रेटा मेड इन इटली) मय 06 जिंदा कारतूस व 02 मैगजीन, 07 देशी पिस्टल, 03 देशी कट्टे, 01 पचफेरा, 14 जिंदा कारतूस, और बिना नंबर की बोलेरो कैंपर जब्त की। कुल मिलाकर 12 देशी-विदेशी हथियार और 20 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई सुनियोजित कार्रवाई
इस संयुक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी राजेंद्र बुरड़क के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। अभियान का नेतृत्व थानाधिकारी रणवीर सिंह (पनियाला) ने किया। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी को बिंजाहेड़ा रोड से डिटेन किया और तलाशी में हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया।
पुलिस की टीम ने दिखाई बेहतरीन समन्वय व सतर्कता
इस कार्रवाई में पनियाला थाना पुलिस और डीएसटी टीम के जवानों ने अभूतपूर्व टीमवर्क दिखाया।
टीम में हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, देवेंद्र, तथा कांस्टेबल धर्मेन्द्र, विक्रम सिंह, संजय धनखड़, सत्यपाल, मनोज, प्रवीण, अल्केश, राजेश, सुरेश कुमार, देशराज और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
एसपी देवेंद्र बिश्नोई बोले
संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर से जारी निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस संगठित अपराधों और अवैध हथियारों के नेटवर्क पर लगातार प्रहार कर रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
निष्कर्ष:
कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस की इस बड़ी सफलता ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। पुलिस की त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई ने न केवल एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया बल्कि अवैध हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला को भी ध्वस्त किया है।
REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)
 
								




