पीड़ित अजय सैनी और उनकी पत्नी प्रेम देवी सैनी ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर चांदलाल सैनी, जमाई सुंदर सैनी, पत्नी कृष्णा सैनी तथा बिल्डर संजय शर्मा, राधेश्याम सैनी और विकास की मिलीभगत से उनकी पुश्तैनी जमीन हड़प ली गई है।

बताया जा रहा है कि 1000 गज की जमीन, जो बड़े बेटे अजय सैनी को बंटवारे में दी गई थी, उसे बिल्डरों से मिलकर बेच दिया गया।
कोर्ट से स्टे आदेश होने के बावजूद भी आरोपियों ने जमीन पर कब्ज़ा कर लिया और स्टे का बोर्ड तक मिटा दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर कोर्ट के आदेशों को मानने को तैयार नहीं है।
ससुर और बिल्डरों की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं कि तुम्हें जो करना है कर लो, जमीन में हिस्सा नहीं मिलेगा।
अजय सैनी और उनका परिवार अब न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासन और सरकार से अपील कर रहा है कि ऐसे बिल्डरों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
न्याय न मिलने से परेशान होकर अब परिवार ने मीडिया का सहारा लिया है।



