मुंडावर से हरिद्वार तक भक्ति की अलख: 14वीं शिव डाक कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ, भाजपा नेत्री डॉ. अंजली यादव ने दिखाई ध्वज

मरुधर हिंद न्यूज(रमेशचंद) मुंडावर कस्बे में गुरुवार को शिवभक्तों की भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत वातावरण में 14वीं शिव डाक कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ. अंजली यादव ने शिवभक्तों को शुभकामनाएं देते हुए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर मुंडावर के प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक के साथ संपन्न होने वाली इस यात्रा को लेकर कस्बे में धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। ढोल-नगाड़ों और “जय शिव शंकर” के गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालु कांवड़ लेकर रवाना हुए। डॉ. अंजली यादव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा,

“यह कांवड़ यात्रा युवाओं में अनुशासन, सेवा और संयम के साथ सामाजिक एकता का संदेश देती है। यह केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण है।”

यात्रा के सुचारु संचालन के लिए चिकित्सा, जल, खानपान एवं आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि यात्रा के हर पड़ाव पर सेवा शिविरों की व्यवस्था कि गयी है। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन राष्ट्रगान और सफल यात्रा की मंगलकामनाओं के साथ हुआ।
इस अवसर पर भाव्यांस मौखरी, हिमांशु मौखरी, मनोज छिपरियां, सौरभ जांगिड़, सुनील सांवरिया, महेंद्र गुर्जर, रणजीत मीणा, विक्रांत गोठवाल, रोहित मीणा, उज्ज्वल राठौड़, वीरेंद्र सिराधना, प्रिंस जांगिड़, अजय चंदेला, सोनू मीणा, सचिन चंदेला, पवन चंदेला, संदीप रावत, शिवा शर्मा, खुशीराम गुर्जर, गजेन्द्र गुर्जर सहित सैकड़ों शिवभक्त मौजूद रहे।