आजादी के अमर शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना के औद्योगिक क्षेत्र डाबडवास स्थित श्री साइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में आजादी के अमर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन राठ ब्लड बैंक और साईं हॉस्पिटल राठ ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उपस्थिति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक पनवाल सरपंच प्रतिनिधि थे। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल शर्मा निर्देशक साईं हॉस्पिटल, डॉक्टर विवेक यादव, एसडीओ राजकुमार चौधरी, डॉ नवीन यादव, डॉक्टर मनोज यादव, प्रताप सिंह चौहान, सुमन शर्मा, ओम प्रकाश, अनिल, मनदीप चौधरी, मंगल चौहान, सत्यवीर सिंह, भावना, मोनिका आदि उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर की विशेषताएं

  • रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
  • शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक था।
  • इस आयोजन का उद्देश्य आजादी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देना और रक्तदान जैसे महादान को बढ़ावा देना था।

रक्तदान का महत्व

रक्तदान महादान है, जो किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस तरह के आयोजन लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।