मरुधर हिंद न्यूज़ (रमेश चंद) नीमराना उपखंड के ग्राम पंचायत गिगलाना में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए काम किया। उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने शिविर का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उनका लाभ दिलाना है।

शिविर में राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कार्य करवाए गए। इन विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम किया और आमजन को लाभ पहुंचाया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से छोटी बच्चियों का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षित करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। कृषि विभाग की ओर से 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। इससे किसानों को अपनी मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपनी फसलों के लिए उपयुक्त उर्वरकों का उपयोग कर सकेंगे। राजस्व विभाग की ओर से नाम शुद्धिकरण और नामांतरण संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। इससे आमजन को अपने राजस्व रिकॉर्ड को सुधारने में मदद मिलेगी।

शिविर में तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल, सहायक कृषि अधिकारी विधा, आर्युवेदिक वैद्य अनिता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वाति, सीएचओ पंकज, सरपंच ममता चौहान, नानगवास सरपंच प्रतिनिधि हाकीराम, ग्राम विकास अधिकारी रतनलाल यादव, गौरव सिंह, कनिष्ठ सहायक सुंदर लाल, अजय कौशिक, पूर्व सरपंच योगेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।