MARUDHARHIND NEWS

गोपाष्टमी पर्व की धूम: शिव स्वरूप गौशाला में गौ पूजन और आरती का आयोजन

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। आज निदेशालय गोपालन विभाग के निर्देशानुसार शिव स्वरूप गौशाला में गोपाष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कालिया पहाड़ नीमराणा के महन्त बाबा शीतल नाथ महाराज के सानिध्य में गौ पूजन, गौशाला परिक्रमा, गौ आरती एवं गायों को मीठा दलिया खिलाकर मनाया गया।

इस अवसर पर आसपास के गांव से सैकड़ों महिला एवं पुरुषों का जमावड़ा रहा। दिनभर गौ भक्त आकर गौ पूजन कर गायों को दलिया व गुड़ खिलाकर पुण्य कमाया।

महन्त बाबा शीतल नाथ,ने भी अपने हाथों से गायों की सेवा कर भक्तों को अच्छा संदेश  दिया। इस अवसर पर चोखाराम, हंसराज, ताराचंद, सूबेदार जसवंत सिंह, राजपाल फॉरेस्टर, संजय यादव पत्थरोंवाली ढाणी ओम प्रकाश पंच, नित्यानंद, प्रधानाध्यापक ऋषि कुमार सैनी, अनूप यादव, अजय यादव, वीरेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष, संतरा देवी, शकुंतला देवी, माया देवी, भुतेरी देवी, संतोष, अनीता, सुनीता, सुमन, वर्षा, रेखा, मुन्नी, ब्रह्मा देवी, पार्वती सविता, सुमित्रा आदि उपस्थित रहे।