महाशिवरात्रि की आस्था का केंद्र: जालावास में उमंग और भक्ति का संगम

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जालावास शिव भक्ति के रंग में रंग गया। महाराज घनश्याम यति के देखरेख में कावड़ियों ने शिवालय पर कावड़ चढ़ाई। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व कावड़ियों ने शिवधुनों के बीच श्रद्धा और उत्साह से भरकर शिवालयों की चढ़ाई करते हुए कावड़ चढ़ाई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को खीर और केले का प्रसाद वितरण किया गया।

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रास्तों पर भक्ति का विशेष उत्साह देखने को मिला। जालावास गांव में कावड़ियों के द्वारा मैडा वाले बाबा के मंदिर में कावड़ चढ़ाकर शिव रात्रि पर्व सम्पन्न हुआ

माधोसिंहपुरा में नीमराना कांग्रेस नगर अध्यक्ष एडवोकेट वेद प्रकाश सैनी के नेतृत्व में कावड़ियों को सकुशल लौटने पर कावड़ चढ़ाने के पश्चात पर्यावरण संरक्षण करने को लेकर शपथ दिलाकर प्रत्येक कावड़िया श्रद्धालुओं को पौधा वितरण कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को लेकर प्रोत्साहन किया गया।

नीमराना नगर पालिका क्षेत्र की ढाणी पथरवाली दौलतसिंहपुरा में युवा सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संजय यादव दौलतसिंहपुरा के नेतृत्व में प्रत्येक कावड़ियों को सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने पर स्वागत करते समय स्वागत के रूप में प्रत्येक कावड़ियों को छायादार पौधे भेंट कर वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करने को लेकर आवाहन किया गया। कांवड़ियों द्वारा शिव भोले के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगाजल चढ़ाया एवं ग्रामीणों के द्वारा भंडारा किया गया। इस अवसर पर फूलसिंह, रामसिंह, रामजस, बाबूलाल, अमर सिंह, हवासिंह, रामफल, शीशराम, योगेश रामनिवास, वीरसिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क दिखा। पुलिस व स्वयंसेवकों की ओर से मार्ग पर सुरक्षा व सहायता की विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।