MARUDHARHIND NEWS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बानसूर दौरा कल, उपखंड क्षेत्र के गिरुडी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का करेंगे अवलोकन, लाभर्थियों से जनसंवाद

बानसूर
सुरेश कुमार

बानसूर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल बानसूर दौरे पर रहेंगे । मुख्यमंत्री बानसूर उपखंड के गिरुडी में अंत्योदय संबल पखवाड़े में पहुंच कर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे और लाभर्थियों से संवाद करेंगे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिसको लेकर जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी एडिशनल एसपी, एसडीएम अनुराग हरित, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रही है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर कार्यक्रम स्थल की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

इस दौरान विधायक देवीसिंह शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से गिरुड़ी पहुंचेंगे, यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के शिविर में पहुंचेंगे और शिविर की प्रगति रिपोर्ट लेंगे जिसको लेकर तैयारियों जोरो पर है।