मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। नगर कांग्रेस कमेटी नीमराना की ओर से बुधवार को श्रीराम प्लाजा बाजार स्थित कार्यालय पर एक बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी ने की। बैठक में नीमराना नगरपालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही और उदासीनता के गंभीर आरोप लगाए।

मूलभूत समस्याओं पर चर्चा
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नगर क्षेत्र की अधिकांश रोड लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं, जिससे रात्रि में आवागमन कठिन हो गया है। पीने के पानी की किल्लत, कचरा निस्तारण हेतु डम्पिंग यार्ड का अभाव, और सफाई व्यवस्था की चरमराई दशा जैसी समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सीवर योजना के अंतर्गत अब तक लोगों को पट्टे वितरण नहीं किए गए, जिससे आमजन परेशान हैं।

सरकार पर आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं, जिनसे जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिला। इसके अलावा सरकारी कॉलेज भवन निर्माण की धीमी गति, मुख्य बाजार के पशु चिकित्सालय का स्थानांतरण, आधार केंद्र के बंद रहने और सार्वजनिक शौचालयों की कमी जैसे मुद्दे भी प्रमुख रूप से उठाए गए।
आंदोलन की चेतावनी

नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी ने कहा कि “नगरपालिका क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विभागों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।”





