जयपुर में ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ के तहत सीआरपीएफ ने निकाली भव्य बाइक रैली

जयपुर, 12 अगस्त 2025 — अमृत काल के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ के अंतर्गत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ए/221 वाहिनी (वी.एस.) द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर स्थित कैंप से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सेक्टर 07, 08, 09 एवं सेंट्रल स्पाइन क्षेत्र से होते हुए निकाली गई। इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रैली में सीआरपीएफ के जवानों के साथ उनके परिवारजनों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। समवाय अधिकारी श्री बाबूलाल यादव ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज को हर घर तक पहुंचाने का एक व्यापक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि भारत की साझा पहचान, स्वतंत्रता और एकता का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक के गर्व और देशभक्ति की भावना को प्रकट करता है।
अभियान के तहत 15 अगस्त को प्रत्येक नागरिक से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की गई। इस अवसर पर ए/221 वाहिनी (वी.एस.) के समवाय अधिकारी श्री बाबूलाल यादव, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, उनके परिजन तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह रैली न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाली रही, बल्कि नागरिकों को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया।