प्रतापसिंहपुरा में बाबा जगदीश महाराज के भंडारे का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना नगरपालिका क्षेत्र के प्रतापसिंहपुरा गांव में बाबा जगदीश महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव के प्रतिनिधि लोकेश यादव रहे, जिन्होंने भंडारे में भाग लेकर बाबा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


आयोजक देशराज भगत जी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष बाबा जगदीश महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाता है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के साथ-साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रखी जाती हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मन्नू तंवर, सरिता काश्यप, अंकुर शर्मा पार्टी एवं गुरु मधु किन्नर की टीम से खुशी शर्मा द्वारा दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष हरिसिंह सैनी, संजय नंबरदार, कांग्रेस नीमराना नगर अध्यक्ष एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी, धौला राम, बलवंत, जसवंत, अतर सिंह फौजी, मोनू सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया।