MARUDHARHIND NEWS

देवेन्द्र कुमार बिष्नोई ने संभाला कोटपूतली-बहरोड़ एसपी का कार्यभार, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना बताया प्राथमिकता

कोटपूतली, 26 जुलाई।

नवगठित जिले कोटपूतली-बहरोड़ में पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त आईपीएस देवेंद्र कुमार बिष्नोई ने शनिवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। जयपुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (मुख्यालय) के पद से स्थानांतरित किए गए बिष्नोई को एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एएसपी वैभव शर्मा (कोटपूतली), शालिनी राज (नीमराणा) सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

देवेंद्र बिष्नोई ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में संगठित अपराध, साइबर क्राइम, महिला-बालिका सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने थानों की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने, जनता से समन्वय स्थापित करने और उत्तरदायी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

बिष्नोई ने कहा कि नवगठित जिले में संसाधनों और बल की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय व आईजी कार्यालय से समन्वय कर आवश्यक मांगें भेजी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने सीमावर्ती जिले की विशेष स्थितियों को देखते हुए हरियाणा पुलिस के साथ तालमेल बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान नियमित रूप से किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिष्नोई मूलतः हरियाणा के हिसार जिले के निवासी हैं और बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं। वे राजस्थान पुलिस में आरपीएस के रूप में शामिल हुए थे और बाद में आईपीएस पदोन्नत हुए। गंगापुरसिटी, भरतपुर, बीकानेर, झुंझुनूं सहित अनेक जिलों में पुलिस अधीक्षक सहित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र, भू-माफिया, साइबर अपराध और संगठित गिरोहों की गतिविधियों पर गहन समीक्षा कर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही या अपराध में संलिप्तता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीमवर्क के माध्यम से जिले को अपराधमुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।

देवेंद्र बिष्नोई को अनुशासनप्रिय, सख्त प्रशासक और जमीनी अनुभव से लैस अधिकारी माना जाता है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिलेवासियों को पुलिस व्यवस्था में मजबूती की नई उम्मीद बंधी है। नवगठित जिले की जटिलताओं को देखते हुए अब सबकी निगाहें एसपी बिष्नोई की रणनीतियों और कार्यशैली पर टिकी हैं।

REPORT- SEETARAM GUPTA