मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुण्डावर उपखंड की पंचायत जालावास के गांव मोलावास में धाकड़ यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनूठे प्रबुद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसने सभी को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में बुजुर्ग पुरुषों को 210 दुपट्टे और बुजुर्ग महिलाओं को 260 सॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिसे ग्राम पंचायत जालावास के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया गया।

मोलावास निवासी लेखक दीपदीपिका ने बताया कि धाकड़ यादव की यह पहल हर इंसान के लिए प्रेरणादायक है, क्योंकि बुजुर्गों का सम्मान एक बहुत बड़ा पुण्य है। कार्यक्रम का मंच संचालन रवींद्र मनेठी और महेश कुमार MCMS ने किया। ललित डांस स्कूल की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने बहुत पसंद किया।

ग्राम पंचायत जालावास के युवाओं ने धाकड़ यादव को 21 हजार की माला पहनाकर सम्मानित किया। हर ग्रामीण ने धाकड़ यादव की इस अनोखी पहल को प्रेरणादायक बताया और उनके आयोजन की सराहना की। धाकड़ यादव ने कहा कि यह प्रबुद्धजन सम्मान समारोह उन्हें और भी प्रेरित करता है, जिससे वे समाज के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित यादव (विधायक मुंडावर) ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता लालदास मंदिर के महंत हजारी दास जी ने की। विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय सरपंच अजीत सिंह यादव, संदीप फौलादपुरिया पार्षद, ऋषिराज MPS शाहजहांपुर, उमाशंकर सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान, महंत घनश्याम यति मैडा मंदिर, महेश प्रधान बामनवास, सुरेंद्र चौधरी सरपंच जाट बहरोड़, अभिषेक कौशिक, दिलावर सरपंच और रत्न लाल पूर्व सरपंच, रत्न सेठ, राजपाल, हजारी लाल, जगदीश नंबरदार आदि उपस्थित रहे।

धाकड़ यादव ने समस्त ग्राम पंचायत जालावास का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी इसी तरह के प्रयास करते रहेंगे और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।





