MARUDHARHIND NEWS

गौशाला नागोरी सलारपुर में गौसेवा और देखभाल पर चर्चा

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना आज गौशाला नागोरी सलारपुर में एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल नीमराना, ऋषि कुमार सैनी, गौ सेवक ओमप्रकाश जी, गौशाला व्यवस्थापक वीरेंद्र यादव अध्यापक अध्यक्ष गौशाला उपाध्यक्ष सूबेदार जसवंत यादव, जगमाल सिंह थानेदार रिटायर्ड शाहजहांपुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मीटिंग में गौशाला की देखभाल, व्यवस्थाओं, और गायों के स्वास्थ्य पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा, गायों के लिए पानी की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की गई।

मीटिंग के बाद, उपस्थित व्यक्तियों ने गौशाला में जाकर गायों को गुड़ खिलाया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर, उन्होंने गौसेवा का पुण्य लाभ प्राप्त किया और गायों की सेवा करने का संकल्प लिया।