बारिश के मौसम के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने आमजन को दी सुरक्षा एडवाइजरी
कोटपूतली-बहरोड़, 30 जुलाई।

बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने आमजन को सुरक्षात्मक दृष्टि से एडवाइजरी दी है। उन्होंने आमजन से नदी, नालों, एनीकट तथा पुलिया से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरफ्लो रपट को पार न करें तथा आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01421-299036 पर तुरंत सूचित करें ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके।
बारिश के मौसम में आकाशीय गर्जन और बिजली गिरने की घटना होना जानलेवा साबित हो सकता है। बारिश के दिनों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेघगर्जन के समय यदि घर के बाहर हैं, तो जल्द से जल्द घर अथवा कहीं आश्रय स्थल पर रूक जाएं। टीन अथवा धातु की बनी छतों वाले स्थान से दूर रहें। किसी भी पेड़ के नीचे ना खड़े हों। किसी भीड़भाड़ वाले स्थान से दूरी बनाएं। तरणताल, नदी नालों में बारिश के मौसम में अचानक पानी आने की सम्भावना रहती है उनसे दूरी बनाए।
उन्होंने आमजन को क्षतिग्रस्त एवं जर्जर भवनों और इमारतों में शरण नहीं लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। क्षतिग्रस्त, गिरे हुए बिजली के खंबे, पानी मे डूबे हुए बिजली के तारों से दूर रहे तुरंत विद्युत विभाग या पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना दे।
जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि:
– नदी, नाले, तालाब आदि जल स्रोतों के पास न जाएं, विशेषकर तब जब वे उफान पर हों।
– जल भरे क्षेत्रों में प्रवेश न करें, चाहे वह खेत हों, सड़कें हों या कोई अन्य स्थान।
– बच्चों को खासतौर पर जलस्रोतों के पास न जाने दें।
– कोई भी जोखिम न लें – सावधानी ही सुरक्षा है।
–अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।





