MARUDHARHIND NEWS

जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी का ताबड़तोड़ निरीक्षण:नगर पालिका की साफ-सफाई पर नाराजगी,

मरुधर हिंद न्यूज़(रमेशचंद्र)कोटपूतली बहरोड, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने शनिवार को नीमराना में विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया और उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली।

जिला कलेक्टर ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के तहत लग रहे शिविरों में आमजन को होने वाले लाभ का फीडबैक लिया। नीमराना में गंदगी का आलम देखने को मिला,

जिस पर जिला कलेक्टर ने नगर पालिका की साफ-सफाई पर नाराजगी जताई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे, जिस पर जिला कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर ने गूगलकोटा और कुतीना ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।