MARUDHARHIND NEWS

जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह 23 से 25 सितम्बर तक रहेंगे जिले के दौरे पर

इस दौरान करेंगे सेवा शिविरों का निरीक्षण और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ लेंगे समीक्षा बैठक

कोटपुतली  ।

राज्यमंत्री, राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह 23 से 25 सितम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार विजय सिंह 23 सितम्बर को कोटपुतली पहुंचकर राज्य सरकार के निर्देश पर सेवा पर्व पखवाड़े के तहत आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगे। 24 सितम्बर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न विकास कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के राहत व मरम्मत कार्यो, गिरदावरी, उर्वरक उपलब्धता व वितरण तथा लंबित बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे, साथ ही शहरी सेवा शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे। 25 सितम्बर को जिले में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।