जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफटी मैनेजिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित

प्रभावित क्षेत्रों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए तथा स्वीकृत कार्य समयबद्ध पूर्ण करें- प्रियंका गोस्वामी

कोटपूतली–बहरोड़, 22 अगस्त।

जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डीएमएफटी) प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन के अनुसार मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों के निर्धारण पर चर्चा की गई।

बैठक में ट्रस्ट की वार्षिक एवं पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों एवं प्रभावित व्यक्तियों के निर्धारण, ट्रस्ट द्वारा वर्तमान में संचालित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तथा नवीन कार्यों पर प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन करने के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक इकाई एवं अक्षय निधि स्थापित करने, नवीन जिले में डीएमएफटी खाते के संचालन से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जयपुर प्रतिभा वर्मा ने सभी एजेंडा बिंदुओं पर सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीएमएफटी से संचालित कार्य पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं। प्रभावित क्षेत्रों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए तथा स्वीकृत कार्यों का लाभ समय रहते पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रगति की सतत समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Report -seetaram gupta (kotputli)