मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के मोलावास निवासी डॉ. देवेंद्र ने अपनी स्वर्गीय माता शांति देवी की पहली पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में 11 पौधे लगाकर एक सराहनीय पहल की है। युवा नेता धाकड़ यादव ने बताया कि डॉ. देवेंद्र द्वारा किया गया यह पुण्य का कार्य माता जी के नाम को अमर करने जैसा है।

डॉ. देवेंद्र ने कहा कि माता जी की याद में लगाए गए इन पौधों की देखभाल करके इन्हें छायादार वृक्ष बनाने के लिए परिवार के साथ प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन पौधों की छांव में बैठने के साथ ठंडी हवा मिल सकेगी। डॉ. देवेंद्र ने आगे बताया कि हर प्राणी को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और यह प्रकृति को बचाने के लिए बहुत जरूरी है।

डॉ. देवेंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे भी पौधारोपण में सहयोग करें और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मोहित सैन, रवि, नवीन, गौरव, बंटी, मनोज, अर्पित, पार्थ आदि मौजूद रहे। डॉ. देवेंद्र मोलावास की इस पहल को गांव में बहुत सराहा जा रहा है और लोग उनकी इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा कर रहे हैं।
पौधारोपण न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद करता है, बल्कि यह हमारे प्रियजनों की याद में एक सुंदर श्रद्धांजलि भी हो सकती है, जैसा कि डॉ. देवेंद्र ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर किया है। इस तरह के कार्यों से हम न केवल पर्यावरण को बचाते हैं, बल्कि अपने प्रियजनों की यादों को भी जीवित रखते हैं