गोविंद विहार कॉलोनी में चार वर्षों से पेयजल संकट, पार्षद ममता देवी ने विधायक हंसराज पटेल को सौंपा ज्ञापन

विधायक हंसराज पटेल ने कहा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता

कोटपूतली, 26 जून। नगर परिषद कोटपूतली के वार्ड नंबर 36 स्थित गोविंद विहार कॉलोनी में बीते चार वर्षों से पेयजल संकट लगातार बना हुआ है। इस गंभीर समस्या को लेकर वार्ड पार्षद ममता देवी ने कोटपूतली के कर्मठ एवं जनसमर्पित विधायक हंसराज पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में शीघ्र नई बोरिंग स्वीकृत करने की मांग की।

पार्षद ममता देवी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि कॉलोनी में लंबे समय से पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे आमजन गर्मी के इस मौसम में अत्यधिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, यहां तक कि 14 जून 2025 को भी इस संबंध में सूचना दी गई थी, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया।

उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि कॉलोनी के एक किलोमीटर दायरे में एक नई बोरिंग स्वीकृत करवाई जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के समय पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

विधायक हंसराज पटेल ने समस्या को गंभीरता से सुनते हुए पार्षद को आश्वस्त किया कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और वे इस पेयजल संकट का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे।

REPORT-SEETARAM GUPTA