गोविंद विहार कॉलोनी में 15 घंटे से बिजली गुल, बिजली विभाग  बेखबर — बुजुर्ग, बच्चे गर्मी से बेहाल

कोटपूतली।


शहर के गोविंद विहार कॉलोनी नागाजी गौर फीडर से आने वाली लाइट  बीती रात करीब 2:00 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है। गुरुवार दोपहर तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, जिससे कॉलोनीवासी बेहद परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में रह रहे बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे बुरी तरह बेहाल हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि रात से ही बिजली नहीं है और लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया जा रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी न तो कॉल उठाने को तैयार है और न ही मौके पर आकर समस्या की जानकारी लेने को। एक बार कोटपूतली AEN ने कॉल उठाया, तो उन्होंने कहा कि “दो-तीन घंटे में बिजली आ जाएगी”, लेकिन यह आश्वासन भी खोखला साबित हुआ। अब तक बिजली नहीं आई है।

स्थानीय निवासियो ने बताया, “बच्चों की तबीयत खराब हो रही है, बुजुर्गों को भी दिक्कत हो रही है। इन्वर्टर भी जवाब दे चुका है। लेकिन बिजली बिभाग   चुप है।”

लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब कॉलोनी में घंटों बिजली गुल रही हो, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हो चले हैं। इस भीषण गर्मी में 15 घंटे की बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

Report- seeta ram gupta