निरंजन आर्य ने कहा – स्काउटिंग अनुशासन, सेवा और सहयोग की जीवनशैली है
जयपुर, 10 अक्टूबर।







राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण केंद्र, जगतपुरा पर चल रहे स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स एवं डीएलएड स्काउट ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का पाँचवाँ दिन उल्लास और उत्साह से भरा रहा। इस दिन शिविरार्थियों एवं प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्काउटिंग के मूल्यों पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम में स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल भी अतिथि के रूप में रहे। शिविर संचालक प्यारेलाल महला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर प्रसाद शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम का संचालन सीओ शरद कुमार शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि निरंजन आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि अनुशासन, सेवा और सहयोग से भरी जीवनशैली है। यह युवाओं को चरित्र निर्माण, जिम्मेदारी और समाजसेवा की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर युवाओं में आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना का संचार करते हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी बोल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही बेसिक कोर्स के संभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। शिविरार्थियों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। बालचर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भी रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि विद्यालय की लेडी स्काउट मास्टर द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि आर्य का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर , बधावा गाकर तथा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर और स्कार्फ पहनाकर भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर परअसिस्टेंट लीडर ट्रेनर सीताराम गुप्ता, धन्नालाल कोली, के.के. शर्मा, अतुल कुमार, ललित कुमार प्रजापत, जगदीश कुमार यादव, सीओ जगतपुरा गगनदीप कौर सहित शिविर के प्रशिक्षक, अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
Report -seetaram gupta (kotputli)
 
								




