कोटपूतली, 14 जुलाई 2025 (सीताराम गुप्ता)





कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नवगठित जिला न्यायालय में ऐतिहासिक क्षण उस समय दर्ज हुआ जब प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवानी सिंह ने आज विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। न्यायालय परिसर और जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली में इस अवसर पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
न्यायाधीश शिवानी सिंह के आगमन पर जिला अभिभाषक संघ की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। संघ के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने तिलक लगाकर और गुलदस्ते भेंट कर न्यायाधीश का अभिवादन किया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच न्यायिक गरिमा का अनुपम उदाहरण पेश किया गया।
कोर्ट परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। साफ-सफाई, रंग-रोगन और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। न्यायाधीश के कक्ष तक लाल कालीन बिछाई गई, जिससे पूरे वातावरण में गरिमा और उल्लास दोनों का समावेश दिखा।
इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से न्यायाधीश शिवानी सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसने समारोह को और भी भव्य बना दिया। न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस स्वागत को एक ऐतिहासिक अवसर बना दिया।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में न्याय व्यवस्था की स्थापना और संचालन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। न्यायाधीश शिवानी सिंह का पदभार ग्रहण करना न केवल न्यायपालिका के लिए, बल्कि आमजन के लिए भी न्याय के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।





