
जयपुर, 17 अक्टूबर।
जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस आयुक्तालय में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट, मेहनती और समर्पित कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कांस्टेबल ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया।
सितंबर माह 2025 के लिए चयनित पुलिसकर्मी —
जिला पूर्व: सुमनेश (कांस्टेबल, खोह नागोरियान थाना) ने ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
जिला पश्चिम: बाबूलाल (कांस्टेबल, भांकरोटा थाना) ने 400 वर्ष पुराने मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर मूर्तियां, चांदी के आभूषण व नगदी बरामद की।
जिला उत्तर: मुकेश चंद (कांस्टेबल, विद्याधर नगर थाना) ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर सात मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
जिला दक्षिण: मुकेश (कांस्टेबल, विधायकपुरी थाना) ने 10,000 रुपये के ईनामी बदमाश को असम से गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया।
यातायात शाखा दक्षिण: धर्मवीर (कांस्टेबल) ने भारी बरसात के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया।
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी विभाग की प्रेरणा हैं, जो कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की मिसाल पेश करते हैं।



