MARUDHARHIND NEWS

चतुर्थ डाक ध्वज: मोलावास से खालड़ाधाम के लिए धूमधाम से रवाना

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के मोलावास के बाबा लाल दास मंदिर से खालड़ाधाम के लिए चतुर्थ डाक ध्वज बड़ी धूमधाम और बड़े उत्साह से रवाना किया गया। इस मौके पर युवा नेता धाकड़ यादव और गांव के अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

इस आयोजन में विनोद सैन, देवेंद्र, कुलदीप, मनीष यादव, महेश, मंजीत, सचिन, हितेश, राजन आदि भी उपस्थित थे। बाबा लाल दास मंदिर की यह यात्रा हमेशा श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होती है।

      इस अवसर पर ग्रामीणों ने जयकारों के साथ यात्रा को शुभकामनाएं दीं। साथ ही लेखक दीपदीपिका मोलावास ने जानकारी दी कि यह यात्रा गांव के नवयुवक मंडल द्वारा चार वर्ष पूर्व शुरू की गई थी। तब से हर वर्ष यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है, यह आयोजन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह का प्रतीक है।


डाक ध्वजा को लेकर रवाना होने वाले बीस श्रद्धालुओं के दल में मनीष, लोकेश, महेश, सचिन, अंकित, मंजीत, पार्थ, हितेश सहित कई युवाओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ ध्वजा उठाई और खालड़ा धाम की ओर प्रस्थान किया।