चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह: मुण्डावर तहसील की प्रतिभाओं का होगा सम्मान*

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुण्डावर उपखंड के मौलवास में मुस्कान केयर एण्ड मेमोरियल सोसायटी (MCMS) मोलावास मुण्डावर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तहसील स्तरीय *चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह* का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में मुण्डावर तहसील के उन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने निम्नलिखित श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है: सरकारी कर्मचारी के रूप में चयन: 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2025 तक के दौरान किसी भी विभाग में सरकारी कर्मचारी के रूप में चयनित।
खेल कूद प्रतियोगिता में पदक: जिला स्तर या इससे उच्च स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक हासिल किया हो।
शैक्षिक उत्कृष्टता : 2024 और 2025 परीक्षा में 10वीं और 12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक। स्नातक (या समकक्ष) में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक।
*आवेदन की प्रक्रिया*- मुस्कान केयर एण्ड मेमोरियल सोसाइटी उक्त श्रेणी में आने वाले प्रतिभागियों और विद्यार्थियों से सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करती है।
ऑनलाइन आवेदन दिनांक *10 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025* तक किए जा सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
*सम्मान समारोह*
सम्मान समारोह दिनांक *17 अगस्त 2025* को रा0उ0मा0वि0 मोलावास में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें पात्र पाए जाने वाले सभी प्रतिभागियों को सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। निम्न लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आज आवेदन कर सकते हैं।

https://forms.gle/MYMD4e7wYasrGU5B9