झरनेश्वर महादेव मेला की तैयारियों को लेकर आमसभा सम्पन्न

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के निकटवर्ती ग्राम घीलोठ में झरनेश्वर महादेव मेला विकास समिति की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 6 सितम्बर को आयोजित झरनेश्वर महादेव मेले की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मेला कमेटी के सचिव लखन लाल पाराशर ने बताया कि मेला समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला समिति के कोषाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ठेकेदार ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा दिया। आम सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि कुश्ती कामडा 71000 रुपये का होगा, प्रो कबड्डी का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम विजेता 51000 रुपए तथा द्वितीय विजेता टीम के लिए 31000 रुपए का इनाम रहेगा।

इसके अलावा वॉलीबॉल शूटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसे 5 सितम्बर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रथम विजेता टीम को 21000 रुपए तथा द्वितीय विजेता टीम को 11000 रुपए का इनाम रहेगा। एंट्री फीस प्रातः 10:00 बजे तक भरी जा सकेगी। आम सभा में दौड़ के तीन इवेंट्स का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें 1600 मी., 800 मीटर और 400 मीटर दौड़ शामिल हैं। इन दौड़ों में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

मेले की बाछ ₹500 प्रति घर से ली जाएगी और समस्त वार्ड पंच बाछ एकत्रित करेंगे। प्रस्ताव में निर्णय लिए गए कि मेले की आगामी मीटिंग एवं आम सभा गोगा पीर स्थान पर होगी। 6 सितंबर रात्रि में सांस्कृतिक (सांग) प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा और 6 सितम्बर को दिन में देशी घी का भंडारा होगा।

मेले में कुश्ती दंगल हेतु कुश्ती कोच एवं गुजरात केसरी कैप्टन नानक पाल सिंह के अखाड़े के पहलवानों द्वारा पूर्वाभ्यास भी किया गया। आम सभा में परमानंद यादव सरपंच, महताब सिंह चौहान पूर्व सरपंच, मेला समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष कैप्टन राजेन्द्र सिंह चौहान, महेश सिंह चौहान, गजराज यादव ने विचार रखे। आयुष विभाग के पूर्व उप निदेशक डॉ. जलदीप पथिक के सान्निध्य में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए।

इस अवसर पर सहकारी समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान, नीमराणा भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान, भागीरथ सिंह चौहान, धीर सिंह सिंघल डीलर, राजेन्द्र सिंह चौहान ठेकेदार, वेद प्रकाश यादव, रविन्द्र खींची डेलीगेट, विष्णु चौहान, दंदड पहलवान, कय्यूम खान पंच, डॉ बलजीत सिंह चौहान, शेर सिंह चौहान, सुनील स्वामी एवं गाँव के गणमान्य लोग मौजूद थे।