रोडवाल में गोगाजी महाराज मेले और भंडारे का भव्य आयोजन

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना क्षेत्र के गांव रोडवाल में रविवार को गोगानवमी के पावन अवसर पर मेघवाल नई बस्ती स्थित मंदिर परिसर में तीसरे वार्षिक मेले और भंडारे का आयोजन हुआ। महाराज कर्मनाथ व मौलड़नाथ आश्रम रोड़वाल के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन-यज्ञ के साथ किया गया। मेले में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा गोगाजी की प्रतिमा के समक्ष धोक लगाकर परिवार की सुख-शांति की कामना की।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय यादव (वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहरोड़) एवं गजानंद निमोरिया (सहायक अभियंता नीमराना) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश कुमार रेवाड़िया जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद कोटपूतली बहरोड मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में हनुमान सैन हमीदपुरिया एंड पार्टी, मनिषा यादव, स्नेहलता और महेश कुमार गंडाला सहित अन्य कलाकारों ने बाबा गोगाजी की महिमा का भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंच संचालन शिक्षाविद किशोर कुमार ने किया।


इस अवसर पर बाबूलाल मास्टर, ओमप्रकाश, रोहिताश्व, लालसिंह हवलदार, अमरसिंह, हरिसिंह, रामनिवास टेलर, चिरंजीलाल, अशोक फोरेस्टर, लालाराम सैन, भूपसिंह, संजय राणा, यशवन्त (मनू), नत्थू राम सैन, विजय सिंह, महेश ज्ञान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे।