MARUDHARHIND NEWS

होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर की गोठ का आयोजन एक निजी रिसोर्ट में किया गया. इस ऐतिहासिक गोठ आयोजन में रिकॉर्ड तोड़ करीब 750 से 800 सदस्य पधारे.


गोठ में पिछले 40 वर्षों से पर्यटन सेक्टर में सेवा देने वाले वर्द्धजनो , होन -हार बच्चों, राज्य स्तरीय विशिष्ट सम्मानित सदस्यों, विभिन्न खेलकूद में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया!
गोठ स्थल पर स्वास्थ्य की जानकारी एवं हाइजीनिक व्यंजन तैयार करने के अलावा अन्य स्टालों की व्यवस्था भी की गई थी!
बच्चों, महिलाओं एवं अन्य सदस्यों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया!
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन ऑफ़ जयपुर के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, हुसैन खान, अजीत बंसल, अध्यक्ष दिलीप तिवारी, सचिव विपुल मेंनी, रणविजय सिंह ,अनिल कुमावत, जितेंद्र सुप, प्रकाश शर्मा, दीपक गुप्ता, तारीक सलीम सुरेश खडांका, सुभाष शर्मा, कृष्ण अवतार, मनीष शर्मा, राजवीर सिंह, कुणाल चौधरी, पीयूष गुप्ता, ओमप्रकाश कुमावत, भास्कर, शौकत अली, महेंद्र सोनी, के अलावा अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे
हुसैन खान
संरक्षक
होटल एसोसिएशन ऑफ़ जयपुर

धन्यवाद
हुसैन खान
संरक्षक
होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर