43वीं श्री बाबा भगत जी स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन, कहा — “खेल हमें जीवन में अनुशासन और एकता सिखाते हैं”

कोटपूतली-बहरोड़।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहजहाँपुर के खेल मैदान में आयोजित 43वीं श्री बाबा भगत जी स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) ने की। इस अवसर पर खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों तथा विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी भारत की खेल संस्कृति और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। खिलाड़ियों को चाहिए कि वे खेल को केवल प्रतियोगिता न मानें, बल्कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना के साथ आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं — यह न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। बिश्नोई ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर हों और अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।

समारोह के दौरान आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए कहा गया कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएँ प्रतिभाओं को पहचान देने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने आयोजकों को खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति सदस्य द्वारा दिया गया। पूरे समारोह में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का सुंदर संगम देखने को मिला। खेल मैदान में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने खिलाड़ियों का जोश और भी बढ़ा दिया।

REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI )