लोकेशन जयपुर


जयपुर शहर के होटल ग्रैंड सफारी में स्पार्कल स्टार ग्रुप ने किशोर कुमार जी की याद में उनके जन्मदिन समारोह का कार्यक्रम ये शाम मस्तानी का अयोजन किया स्पार्कल स्टार की संस्थापक फैजी खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में जयपुर शहर के कई सारे गायक मौजुद रहे और किशोर कुमार के गानों को अपनी आवाज में दोहराया कार्यक्रम में संगीतकारों ने चार चांद लगा दीये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी रहे कार्यक्रम में विशेष अतिथि में हारुन कुरेशी अध्यक्ष ऑफ हेल्थ एंड फिटनेस वेलफेयर सोसायटी पवन गोयल एमडी सफारी ग्रुप राजीव जैन पूर्व प्रबंध निदेशक सीकर झुंझुनू सरस डेयरी रिजवान एजाज़ी लेखक और कवि एडवोकेट मोहम्मद हनीफ डीएसपी अनिल शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता दौलत त्रिलोकनी अंजना त्रिलोकानी कंचन आनंद अध्यक्ष जयपुर सांस्कृतिक समाज विजय सिंघल व्यवसायी महेन्द्र गाला प्रशांत जोशी एडवोकेट शकील अहमद डॉ. वरुण ने डॉ. अक्षय उपाध्याय को जितेंद्र ,दीपिका,वही स्पेशल गेस्ट के तौर पर एक्सप्रेस न्यूज़भारत राजस्थान ब्यूरो चीफ अबरार त्यागी भी मौजूद रहे,
!कलाकारों में सुनील कुमार शान हुसैन सरफराज व वारसी वसीम खान विकास कावत अभिनव शर्मा मोहम्मद फरीद हासिबा खान, रईस खान ,नीलू कावत दिलबर हुसैन, फतेह अली आदिल हुसैन, सोनिया शर्मा फैसल हुसैन, सलीम आगा प्रिंसी माथुर, हफीज खान सुरेश ताराचंदानी ,राहुल भाटी, नेहा छिपा, रति महर्षि आदिल खान शाहबाज खान, मधु भट्ट, दीपक जी,ताहिर हुसैन कौसैन, फहीमुल्लाह अंकिता ने बहुत सुरीली अंदाज़ में किशोर कुमार जी के गानों को अपनी जबरदस्त आवाज़ में गाया !
स्पार्कल स्टार ग्रुप ने एक बहुत ही जबरदस्त म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया ! अंत में केक काटकर किशोर कुमार जी को याद करते हुए उनका जन्मदिन मनाया गया!