मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। राव सोहनलाल पीजी महाविद्यालय, नीमराना में मंगलवार को पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक नीरज यादव द्वारा किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राजस्थानी परंपराओं की जीवंत प्रस्तुति दी। महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, बैलून रेस, नींबू रेस, ग्लास पिरामिड और एकल नृत्य जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में ललिता कुमारी (बीएससी) ने प्रथम स्थान, खुशी (बीकॉम) ने द्वितीय स्थान तथा मुस्कान (बीए) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि नीरज यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रियंका यादव, पूजा वर्मा एवं पूजा यादव ने भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि नीरज यादव ने अपने संबोधन में कहा, “तीज जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं। ये पर्व नारी सम्मान और पारिवारिक मूल्यों को सहेजने का संदेश देते हैं। संस्थानों में इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना जगाने का कार्य करते हैं।” इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार, एनसीसी प्रभारी प्रवीण कुमार, राजेश चौधरी, नरेंद्र कुमार, निशा यादव, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।