MARUDHARHIND NEWS

जयपुर रामगंज स्थित हज़रत सैय्यद नुरुद्दीन क़ादरी बगदादी बादुल्लाशाह बाबा का 3 दिवसीय सालाना उर्स कुल की रसम के साथ संपन्न*

जयपुर। हजरत सैयद नूरुद्दीन कादरी बगदादी एक तारे वाले बाबा और हजरत बादुल्ला शाह बाबा का सालाना उर्स जो कि हर साल बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाता है इस साल भी यह उर्स चांद की तारीख 21 22 23 और अंग्रेजी तारीख 14,15,16 सितंबर 2025 को मनाया गया। सज्जादा नशीन हजरत सैयद सूफी इरफान कादरी बगदादी बाबा ने बताया यह उर्स तीन दिवसीय होता है जिसमें पहले दिन 14 सितंबर बरोज रविवार सुबह 10:00 बजे कुरान खुवानी और बाद नमाजे ईशा मिलाद वे नात खानी होती हे दूसरे दिन 15 सितंबर 2025 बरोज सोमवार बाद नमाजे ईशा महफिल ए शमा हुई। जो की देर रात तक कव्वाल हजरात अपने-अपने नातिया कलाम पेश करते रहे। तीसरे दिन बरोज पीर सुबह 11बजे कुल की रस्म हुई और कुल के बाद लंगरे आम खिलाया गया। इस उर्स में कव्वाली पार्टी बतौर पगड़ी बंद कव्वाल अय्यूब जयपुरी पार्टी टिम्मू गुलफाम पार्टी सरफराज कव्वाल पार्टी हमीद साबरी पार्टी वह अन्य कव्वाल अपना अपना सूफिया कलाम पेश किया । आबिदा चैरिटेबल ट्रस्ट के इकराम खान ने उर्स में शामिल हुए पत्रकारों ओर मेहमानों को मोमेंटो देकर उनका इस्तकबाल किया गया।सज्जादा नशीन हजरत सैयद सूफी इरफान कादरी बगदादी बाबा ने यह भी बताया कि इस उर्स में जयपुर के अलावा अजमेर, झालावाड़ बकानी बूंदी कोटा दिल्ली बॉम्बे औरंगाबाद और भी कई शहरों से अकीदतमंद आते हैं और इस उर्स में शामिल होते हैं।